श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो में परिचर्चा सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सूर्यगढ़ा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के पर शनिवार को प्रखंड के श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो लखीसराय में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय की अध्यक्षता में परिचर्चा सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्वीप के नोडल शिक्षक अमिताभ कुमार की देखरेख में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक में शिक्षक घनश्याम कुमार ने भी रचनात्मक भूमिका निभायी. मानो व रामपुर विद्यालय के विद्यार्थियों ने बारी बारी से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के अलावा मौजूद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित संकल्प लिया. नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय को पूरे कार्यक्रम में अपने बीच पाकर छात्र-छात्रा उत्साहित थे. कई छात्र-छात्राओं ने परिचर्चा सत्र में प्रश्न भी किये. जिसका उत्तर बड़े ही सहजता से दिया गया. अनुराधा कुमारी ने परिचर्चा सत्र में छात्र-छात्राओं से कहा कि जेंडर समानता को समझिए व जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर इसका विरोध करें. जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. गोलू कुमार, मुस्कान कुमारी, अनुराधा कुमारी एवं प्रियांशु ने अपने विचार रखे. स्वीप आइकॉन सह कला शिक्षक रणवीर कुमार ने पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषय पर बात रखी. प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ध्यान आकृष्ट किया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला नोडल पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रभारी राजीव रंजन को धन्यवाद दिया गया. मौके पर हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार की अलावे छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं. अंत में उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाया गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

