14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने रामगढ़ चौक प्रखंड का किया दौरा

गर्मी को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह हाथी चापाकल दिये जाने की मांग

-लोगों की समस्याओं से हुए अवगत, दिया निदान करने का आश्वासन लखीसराय. केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रामगढ़ चौक प्रखंड का दौरा किया. जहां केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने रामगढ़ चौक प्रखंड के भंवरिया पंचायत के महसौरा गांव, नदियामा गांव, सुरारी इमाम नगर पंचायत के रामनगर गांव एवं सुरारी गांव, बिल्लो पंचायत के बिल्लो एवं परसावां गांव सहित औरे पंचायत के डकरा गांव में लोगों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए. लोगों ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद से जल निकासी, सड़क, बिजली, नल-जल योजना, डकरा गांव में स्वास्थ्य सुविधा के लिए हॉस्पिटल, पोखर का सौंदर्यीकरण, गर्मी को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह हाथी चापाकल दिये जाने की मांग. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा अन्य समस्याओं की ओर भी आवेदन देकर अथवा मौखिक रूप से माननीय केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया. मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित डीडीसी सुमित कुमार, अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार को समस्याओं के निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. माननीय केंद्रीय मंत्री सह संसद में लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त करने के लिए लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया. डकरा गांव के उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने लोगों को संबोधित भी किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल सहित कई अन्य जदयू के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. ————————————————- कछियाना रेलवे हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन लखीसराय. सदर प्रखंड के कछियाना एवं आसपास गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को ज्ञापन सौंपा है. बताते चलें कि केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन शुक्रवार को रामगढ़ चौक प्रखंड पहुंचे थे. इस दौरान नदियामां के पास कछियाना मोड़ के समीप कछियाना, दोगाय, तिलोखर आदि गांव के दर्जनों लोगों ने ट्रेन रोको संघर्ष समिति के बैनर तले केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया एवं कछियाना रेलवे हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लिखित आवेदन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 2005 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा कछियाना एवं टाल के लोगों की सुविधा के लिए रेलवे हॉल्ट बनवाया गया था. उसके बाद से सभी पैसेंजर गाड़ियां वहां रुका करती थी, लेकिन कोरोना काल के समय से पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव उठा लिया गया. जो आज तक बरकरार है. हाल के दिनों में कई मेमो ट्रेन भी चलाये गये, लेकिन उसका भी स्टॉपेज वहां नहीं दिया गया. आलम यह है कि कछियाना हॉल्ट पर मात्र एक ट्रेन का ठहराव है, जिस वजह से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन रोको संघर्ष समिति की बैनर तले लोगों ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पत्र देकर मांग किया है कि वह अविलंब रेल मंत्रालय एवं हाजीपुर जोन के जीएम से पत्राचार कर ट्रेनों के ठहराव का आदेश जारी करायें. ताकि आम लोगों को दैनिक कार्यों के लिए लखीसराय आने-जाने में सुविधा हो सके. ज्ञापन देने वाले में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, मुखिया पति अनिल तांती, भाजपा नेता सुधीर कुमार, जदयू नेता उमेश सिंह, जैनी सिंह, बब्बर सिंह, रामानंदन महतो, राजेश महतो व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel