11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत योजना के तहत एडीआरएम अमृत संवाद का किया कार्यक्रम

अमृत ​​भारत योजना के तहत एडीआरएम ने किया अमृत संवाद

लोगों से लिया गया फीडबैक, अमृत भारत योजना को लोगों ने सराहा

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे को सोलर प्लांट से जायेगा जोड़ा

लखीसराय. अमृत भारत योजना के तहत रविवार को लखीसराय स्टेशन के दक्षिण दिशा में बनाये गये प्लेटफॉर्म के नये बिल्डिंग में दानापुर डिवीजन के एडीआरएम आधार राज द्वारा विकसित राष्ट्र का आधार अमृतवाणी का कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीआरएम ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन पर कई कार्य किये गये हैं. स्थानीय लोगों का भी इसमें सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि रेल की साफ-सफाई एवं रखरखाव के लिए रेल प्रशासन को स्थानीय लोग व यात्री सहयोग करें. विकसित राष्ट्र के निर्माण में रेलवे की भूमिका अहम है. अमृत भारत योजना के तहत भारत वर्ष की कई स्टेशनों का नये मॉडल के रूप में विकसित किया गया है. लखीसराय में भी अमृत भारत योजना के तहत कई कार्य किया जा चुके हैं. आगे भी कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र के आधार पर रेल को सोलर प्लांट से भी जोड़ा जायेगा. रेल मंडल के अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अमृत भारत योजना से हो रहे लखीसराय स्टेशन के विकास को लेकर फीडबैक लिया. लोगों ने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कार्य की सराहना की. अमृत भारत योजना के तहत अमृत संवाद कार्यक्रम से एडीआरएम ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ स्टेशन पर इस योजना के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान रेल मंडल के अधिकारियों के साथ-साथ सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखीसराय स्टेशन के बुकिंग प्रभारी राज किशोर सिंह, सीआइटी सत्यजीत कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel