लखीसराय. आरपीएफ ने ट्रेन चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 18622 में एक बैग से पांच बोतल शराब बरामद किया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, आरक्षी अमित कुमार जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान 18622 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से एक व्यक्ति काला रंग का बैग लिए गाड़ी के ऑफ साइड में उतर रहा था. शक होने पर रुकने के लिए कहे जाने पर उक्त व्यक्ति अपना बैग वहीं फेंककर भाग गया. आरपीएफ जवान ने रेल से नीचे उतरकर बैग को चेक किया. बैग में रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की की 750 एमएल की पांच बोतल शराब मिली. सभी बोतल पर फोर सेल इन झारखंड लिखा था. कुल वजन 3.75 लीटर था. उपस्थित स्टाफ को गवाह बनाते हुए हुए वीडियोग्राफी कर बरामद व्हिस्की को जब्त किया. शराब को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किऊल को आवेदन के साथ सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

