लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने सघन जांच अभियान में नौ लीटर शराब के साथ दो महिला तस्कर व चार शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के रजौना चौकी मुसहरी निवासी जितेंद्र मांझी की पत्नी गुलेर देवी को चार लीटर व सुधीर मांझी की पत्नी गोलकी देवी को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बड़हिया दरियापुर निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू सिंह, किऊल जलप्पा स्थान से सिंहचक वार्ड नंबर 10 निवासी नंदू बिंद के पुत्र जवाहर बिंद, जवाहर बिंद के पुत्र राकेश कुमार व अकहा-कुरहा निवासी शैलेंद्र पासवान के पुत्र रौशन कुमार को शराब पीने के आरोप पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

