पीरीबाजार. स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार को पांच लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान में गुरुवार को क्षेत्र के खुदीवन से दो लोगों पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान खुदीवन निवासी स्व. पचकोड़ी राम के पुत्र अजीत राम तथा स्व. लक्ष्मी यादव के पुत्र रमेश कुमार यादव रूप में की गयी. गिरफ्तार दो तस्करों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महुआ शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो संख्या-11-कजरा थाना में गिरफ्तार शराब तस्कर सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थानाध्यक्ष राज्यवर्धन प्रसाद के नेतृत्व में कजरा थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र में श्रीधना गांव से छह लीटर महुआ शराब के साथ बसुहार गांव के रहने वाले स्व. रामस्वरूप यादव के पुत्र शराब तस्कर अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. कजरा थाना में कांड संख्या 133/25 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

