17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला विधिज्ञ चुनाव में स्क्रूटनी में दो नामांकन पत्र किया गया रद्द

स्क्रूटनी में दो नामांकन पत्र रद्द

विभिन्न पदों के लिए 35 नामांकन को पाया गया वैध

आज नामांकन वापसी की है अंतिम तिथि

लखीसराय

जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिसमें कुल 39 नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार अधिवक्ताओं के नामांकन पत्र को न्यूनतम अनुभव के मानक से कम पाये जाने के कारण रद्द कर दिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए चुनाव के लिए बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी अमरनाथ उर्फ रमाशंकर बाबू ने बताया कि कुल 35 नामांकन पत्र वैद्य पाये गये. जिनमें अध्यक्ष के एक पद के लिए विष्णुदेव स्वर्णकार, अयोध्या मिस्त्री, मंजुर आलम एवं रजनीश कुमार, महासचिव के एक पद के लिए राजेश कुमार, ओम प्रकाश वर्मा एवं दिनेश कुमार मंडल, उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए मदन साव, उदय कुमार दिवाकर एवं शरद कुमार, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए ज्ञानचंद्र आर्य, सुभाष चंद्र निराला, रोहिणी दास एवं महेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए अनंत कुमार, संजय सुमन भारती, नवल कुमार यादव एवं अच्युत गुरुर ध्वजम, सहायक सचिव के तीन पद के लिए शिवदानी प्रसाद, सितेश सुधांशु, अजय कुमार सिंह, अंकेक्षक के एक पद के लिए उमेश कुमार, अरुण कुमार, वरिष्ठ कार्यकारिणी के पांच पद के लिए आनंदी ठाकुर, रामवरण प्रसाद, विद्याचंद्र सिंह, रामपदारथ शर्मा एवं प्रहलाद सिंह, कार्यकारिणी के सात पद के लिए रामनंदन सिंह, शिवदानी प्रसाद, महेश साव, निरज कुमार, पवन कुमार सिंह, प्रवेश कुमार सिंह एवं उमाकांत शामिल हैं. वहीं चार नामांकन पत्र न्यूनतम अनुभव मानक से कम पाये जाने की वजह से खारिज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. वहीं 24 जनवरी को मतदान एवं उसी दिन मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel