खीसराय. आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले चरण के नामांकन के छठे दिन भाजपा विधायक के अलावे दो और लोगों ने नामांकन कराया है. भाजपा विधायक सह उप मुख्यमंत्री के साथ दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. जिसमें बड़हिया के विकाश कुमार जगनानी एवं वार्ड नंबर आठ मंसूरचक निवासी अभिषेक कुमार ने भी अपना नामांकन दाखिला कराया है. दोनों ने लखीसराय विधानसभा से ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया है. छह दिनों में अब तक लखीसराय विधानसभा से तीन एवं सूर्यगढ़ा से एक निर्दलीय उम्मीदवार विपिन कुमार ने भी 14 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल कराया था. इस तरह कुल चार उम्मीदवार ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल करा चुके हैं. वहीं बुधवार को राजद पूर्व विधायक फुलेना सिंह समेत तीन लोगों ने अपना अपना एनआर कटाया है. जिसमें पटेल नगर नगर परिषद क्षेत्र के सुबोध कुमार सुमन एवं सिंझोरी सिकंदरा निवासी राम जी मंडल ने एनआर कटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

