मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को कोर्ट के वारंटी दो भाई को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी खावा चंद्रटोला निवासी चंद्र किशोर महतो के दोनों पुत्र काजल कुमार और धारो महतो उर्फ धर्मवीर महतो को गिरफ्तार किया गया. वो मेदनीचौकी कांड संख्या 91/25 का प्राथमिकी अभियुक्त था और फरार चल रहा था. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————— वारंटी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र के परसावां गांव से गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी मुंशी मांझी के पुत्र घोटन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

