लखीसराय. बड़हिया के प्रतापपुर से 46 शराब के साथ दो तस्कर के अलावा किऊल थाना क्षेत्र के हाकिमगंज व किऊल से तीन लोगों को शराब पीने के आरोप में में गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब तस्करों के पास से एक बाइक को भी जब्त किया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष सह निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया के प्रतापपुर से गांव निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र रौशन कुमार व इसी गांव के निवासी दयानंद महतो के पुत्र सौरभ कुमार को 46 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर निवासी मोती यादव के पुत्र सुनील कुमार एवं कैलू मांझी के पुत्र धानो मांझी के साथ चानन सिंघौल निवासी गुणेश यादव के पुत्र पप्पू कुमार को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

