रामगढ़ चौक. तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर फरार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि थाना के एसआइ सूर्य नारायण यादव ने छापेमारी कर दोनों फरार शराब तस्करों को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपितों में नोनगढ़ गांव निवासी सकलदेव मंडल के पुत्र नगीना मंडल व जुगल पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान शामिल है. थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताया कि दोनों के खिलाफ शराब तस्करी के मामले में तेतरहाट थाना में मामला दर्ज था. मंगलवार को न्यायिक हिरासत में दोनों को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

