मतदान केंद्र पर कोई चूक नहीं हो इसलिए प्रत्येक प्रशिक्षु से 100-100 करवाया गया कास्ट लखीसराय. पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय में संचालित प्रशिक्षण के छठे दिन 960 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को डेमो के माध्यम से बताया गया. स्पष्ट समझ के लिए कई विषयों की प्रस्तुति पीपीटी द्वारा की गयी. प्रत्येक 40 प्रशिक्षुओं पर तीन प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए लगाया गया था, ताकि कर्मी गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण ले सके. प्रत्येक कक्ष में अभ्यास के लिए एक-एक ईवीएम सेट उपलब्ध कराया गया. प्रत्येक प्रशिक्षु से 100-100 वोट कास्ट करवाया गया. ताकि मतदान केंद्र पर कोई चूक की संभावना नहीं रहे. प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी प्रशिक्षुओं से संवाद किया गया. ताकि किसी मुद्दे पर किसी को संशय नहीं रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह प्रशिक्षण नोडल यदुवंश राम के नेतृत्व में संचालित प्रशिक्षण में अब तक 1920 पीठासीन पदाधिकारी 2300 प्रथम मतदान पदाधिकारी व 1440 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस तरह आज तक कुल 5660 मतदान पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. आज संचालित प्रशिक्षण का निरीक्षण उप विकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा किया गया. प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित किया. कई संशयों का समाधान दिया. उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में जाकर एक-एक प्रशिक्षुओं व्यक्तिगत रूप से बातचीत किया. ताकि चुनाव कार्य के प्रति कर्मियों के उत्साह पुष्ट किया जा सके. प्रशिक्षण कार्य कल भी संचालित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

