बालिका विद्यापीठ में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का किया गया आयोजन अभिभावकों को बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों से कराया गया अवगत लखीसराय. बालिका विद्यापीठ के गीता मंदिर सभागार में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ. बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का फल प्रकाशित किया गया. मौके पर अभिभावकों को उनके बच्चों के प्राप्तांक के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों में रही कमी से भी उन्हें अवगत कराया गया. शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन व अन्य व्यवहारिक ज्ञान कैसे अर्जित किया जाय, इन बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चे कल के भविष्य हैं. यही भविष्य निर्माता बन सकते हैं. आप अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय जरूर पढ़ने के लिए भेजें. विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ अन्य जानकारी भी बच्चों को दी जाती है. बच्चों में सर्वांगीण विकास को लेकर खेल के प्रति, ललित कला, कला पेंटिंग के प्रति, संगीत, नृत्य आदि के प्रति जागरूक कर प्रतिस्पर्धा के बारे में बताना, वाद विवाद, क्विज, पत्र लेखन, निबंध लेखन आदि अन्य गैर सामाजिक बातों से दूर रहना शिक्षकों के द्वारा बताया जाता है. प्राचार्य ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों पर थोड़ा ध्यान अगर समय निकालकर दे देंगे. यही बच्चे आगे चलकर किसी भी क्षेत्र में सफल ही होंगे, जिससे इनका भविष्य उज्जवल होगा. उन्होंने बताया कि आज विद्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट डीडीसी सुमित कुमार को प्रदान किया गया. उन्होंने सेल्फी प्वाइंट की सहराना की और सेल्फी प्वाइंट बनाने वाले बच्चे देवकीनंदन कुमार और निंद्राविजय भगत को आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

