लखीसराय. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह का संयुक्त रोड शो निकाला. रोड शो में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल रहे. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई. रोड शो को लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी. बड़हिया से लेकर हलसी तक पूरे मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस बल की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा खुले जीप में सवार होकर लोगों का अभिनंदन और अभिवादन करते नजर आए. तीनों नेताओं ने जगह-जगह पर उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर स्वागत स्वीकार किया और मतदाताओं से समर्थन की अपील की. पूरा रोड शो उत्साह और जोश से भरा रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग सड़कों पर नेताओं का स्वागत करने के लिए उमड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

