17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन महिला शराब तस्कर व आठ शराबी गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया

उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाया छापेमारी अभियान लखीसराय. उत्पाद पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से तीन महिला शराब तस्करों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिनके पास से 14.250 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गयी है. वहीं अन्य तीन जगहों से आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से दो महिलाओं सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें वैशाली जिला की निशु देवी के पास से छह लीटर, दुमका जिला के गुड़िया देवी के पास से 4.5 लीटर तथा जामताड़ा जिला की आसमा खातून के पास से 3.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. वहीं मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिनमें पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरी निवासी सियाराम पासवान, लठिया कोड़ासी निवासी वीरेंद्र कुमार एवं अनुप कुमार शामिल हैं. इसी तरह लखीसराय थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला में छापेमारी के दौरान उसी मुहल्ले के दो लोगों को विनोद राम एवं मो. कलीम को शराब के नशे में पकड़ा गया. जबकि लखीसराय थाना क्षेत्र के झरझरिया पुल के पास से तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिसमें कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती निवासी रौशन कुमार, उपेंद्र पासवान को शराब के नशे में पहली बार पकड़ा गया, जबकि कवैया थाना क्षेत्र के ही पचना रोड निवासी मंटू कुमार को दूसरी बार शराब के नशे में पकड़ा गया. सभी का मेडिकल जांच कराने के साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel