बसौनी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान दो लाख 11 हजार 500 रुपये जब्त
कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ से जब्त किया गया एक लाख रुपये
लखीसराय/पीरीबाजार. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसे लेकर जिले के कुल 11 प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान बिना किसी वैद्य कागजात के 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर परिवहन करने या संदिग्ध सामग्रियों को लेकर चलने पर निगाह रखी जा रही है. इसी क्रम में वाहन जांच के दौरान बुधवार को जिले के दो अलग-अलग जगहों से कुल तीन लाख 11 हजार पांच सौ रुपये जब्त किये गये हैं. इसमें जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बसौनी चेक पोस्ट पर बुधवार की को प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच के क्रम में बाइक सवार एक व्यक्ति के पास से दो लाख 11 हजार 500 रुपये जब्त किया. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि बाइक सवार बसौनी गांव का रहने वाला संजय दयाल राशि लेकर बाइक से पीरीबाजार जा रहा था. उसके द्वारा बताया जा रहा है कि राशि इंडियन गैस वितरक बसौनी का है. जांच के समय कोई उचित दस्तावेज नहीं पेश किया गया. जिसके चलते राशि को जब्त की गयी है. मामले की विधिवत जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें कहा कि यदि रकम का स्रोत संतोषजनक पाया गया तो कार्रवाई के अनुसार राशि लौटा दी जायेगी.
लखीसराय में जमुई मोड़ के पास सीआईएसएफ एवं पुलिस द्वारा बाइक जांच के क्रम में हरिओम कुमार नामक बाइक सवार व्यक्ति के पास से एक लाख रुपये कैश जब्त किया गया है. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सच्चिदानंद द्वारा कवैया थाना में इसके लिखित जानकारी दी गयी. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया जब्त राशि के बारे में युवक से पूछताछ की जा रही है, सही जानकारी मिलने पर राशि युवक को लौटा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

