दो विधानसभा से अब तक चार उम्मीदवारों ने बिना पार्टी नाम लिखे कटाया एनआर
ऊहापोह की स्थिति में है सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा के मुख्य पार्टियों के संभावित उम्मीदवार
लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए एक सप्ताह बीतने को है. लखीसराय जिले में दो विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय में मतदान छह नवंबर होना है. पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से ही शुरू गयी, जो 17 अक्तूबर तक चलेगी. नामांकन शुरु हुए तीन दिन बीत गया, लेकिन मुख्य पार्टियों ने अबतक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस कारण से प्रमुख दलों के संभावित उम्मीदवारों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. राजनीतिक दल से जुड़े नेताद्वय पार्टी द्वारा घोषणा नहीं होने के बावजूद एनआर कटा लिया है, जबकि वे सभी नामांकन के तिथि की घोषणा अब तक नहीं किये हैं. एनआर कटाने वालों में सुरेश प्रसाद जो जनसुराज से जुड़े हुए हैं. वे लखीसराय विधानसभा के लिए एनआर कटाया है. जबकि राजद जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी के अलावा प्रणय कुमार, विपिन कुमार ने नामांकन रसीद कटा लिया है. बहरहाल जो भी लेकिन दोनों विधानसभा से राजग व महागठबंधन से जुड़े राजद व कांग्रेस के आधा दर्जन से संभावित उम्मीदवार पटना व दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की भीड़ महागठबंधन में दिख रही है. लखीसराय से निवर्तमान भाजपा विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एनडीए के एकमात्र दावेदार हैं. बात सूर्यगढ़ा विधानसभा के की जाय तो वहां महागठबंधन से ज्यादा एनडीए में कैंडिडेट की भीड़ दिख रही है. वहां लगभग आधा दर्जन खुद को एनडीए का भावी उम्मीदवार कहला रहे हैं. खैर जो भी हो जैसे-जैसे नामांकन के निर्धारित तारीख के दिन गुजर रहा है, वैसे-वैसे संभावित उम्मीदवारों के भी हौसला पस्त जा रहा है तथा उन लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

