16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता कल से शुरू

तीन दिवसीय बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता कल से शुरू

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता जिलास्तरीय बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. यह प्रतियोगिता 15 से 17 अक्तूबर तक गांधी मैदान लखीसराय एवं खेल भवन में आयोजित की जायेगा. बैठक में आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये. इस खेल प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिका भाग लेंगे. प्रतियोगिता में कुल 15 खेल विधाओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें कबड्डी, बैडमिंटन और क्रिकेट प्रमुख हैं, अन्य खेल विधाओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस आदि भी शामिल हैं. यह आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने, उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता को विकसित करने तथा जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. साथ ही, प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया का उपयोग करने पर जोर दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें. जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और खेल संगठनों से अपील की है कि वे अपने प्रतिभावान खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें. यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि जिले के युवाओं में एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ावा देगा. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel