लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर सहित तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अलग-अलग जगहों से लावारिस अवस्था में देशी शराब व बीयर को भी बरामद की है. इस दौरान एक बाइक को भी जब्त की है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर से 1.3 लीटर देशी शराब के साथ उसी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी भोथु मांझी के पुत्र नरेश मांझी उर्फ चॉकलेट मांझी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि लखीसराय थाना क्षेत्र के ही शहीद द्वार के समीप से किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक वार्ड नंबर दो निवासी प्रकाश महतो के पुत्र राकेश राज, मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर निवासी वाल्मीकि महतो के पुत्र नीतीश कुमार को तथा मानिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड नंबर 10 निवासी गिरीश यादव के पुत्र धीरज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसी जगह से लावारिश अवस्था में पांच लीटर महुआ शराब व एक बाइक को भी बरामद किया गया है. इसके अलावा लखीसराय थाना क्षेत्र के बाइपास पुल से 70 लीटर बीयर बरामद की गयी है. जिसमें हेवर्ड 5000 कंपनी की 500 एमएल की 140 पीस शामिल है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी मामलों को लेकर मामला दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है