13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम मतदाता सूची में जिले में रह गये सात लाख 45 हजार 458 मतदाता

मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एक जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को उपलब्ध कराया गया तथा इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी.

तीन लाख 98 हजार 176 पुरुष व तीन लाख 47 हजार 271 हैं महिला मतदाता जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी मतदाता सूची 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 55 हजार 834 168 लखीसराय विधानसभा में हैं तीन लाख 89 हजार 624 मतदाता लखीसराय. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव व उनके प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची उपलब्ध कराने को लेकर बैठक आयोजित किया गया. बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एक जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को उपलब्ध कराया गया तथा इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर डीएम श्री मिश्र ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को कर दिया गया है. इसके अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों – 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय में कुल सात लाख 45 हजार 458 मतदाता शामिल हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन लाख 98 हजार 176 तथा महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख 47 हजार 271 एवं तृतीय लिंग के 11 मतदाता सम्मिलित हैं. बैठक में प्रकाशित मतदाता सूची से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी. साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी गयी. इसके अतिरिक्त बैठक में मतदाता सूची में हुए जोड़, विलोपन एवं सुधार, लैंगिक अनुपात, आयु वर्गानुसार मतदाता संख्या तथा पीडब्लूडी मतदाताओं की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्तरों पर पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित की जाय तथा मतदाता सूची की प्रतियां समय पर उपलब्ध करायी जाय. बैठक में एसपी अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सितू शर्मा, एसडीओ प्रभाकर कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी लखीसराय एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक के अंत में डीएम ने सभी राजनीतिक दलों एवं पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए निष्पक्ष एवं सुचारु निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel