22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने में पिस्टल सौंपकर युवक ने लगायी सुरक्षा की गुहार

थाने में पिस्टल सौंपकर युवक ने लगायी सुरक्षा की गुहार

सूर्यगढ़ा. एक युवक बुधवार की शाम करीब साढ़े नौ बजे पिस्टल लेकर सूर्यगढ़ा थाने पहुंचा. पुलिस को हथियार सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. पुलिस से शिकायत किया कि उसे जान से करने का प्रयास किया जा रहा है. वह कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव का रहने वाला मिथिलेश कुमार है. युवक ने सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहमालपुर गांव के रहने वाले प्रमोद यादव के दो पुत्रों अविनाश कुमार व प्रिंस कुमार के अलावे प्रमोद यादव की पत्नी पिंकी देवी व गांव के ही एक अन्य संजीव कुमार को नामजद किया गया है. उसके मुताबिक शिकायतकर्ता आठ अक्तूबर 2025 को सहमालपुर गांव के रहने वाले प्रमोद यादव की पुत्री से प्रेम विवाह करके उसे लेकर बल्लभगढ़ चला गया था. 14 अक्तूबर 2025 को लड़की के भाई अविनाश कुमार बल्लभगढ़ पहुंचा व दोनों को घर वापस लौटने को राजी कर लिया. 15 अक्तूबर की अपराह्न छह बजे किऊल जंक्शन उतरे. वहां से स्कॉर्पियो से वापस घर लौटने वाले थे. स्कॉर्पियो में शिकायतकर्ता व लड़की के साथ चारों अभियुक्त सवार थे. अभियुक्त पक्ष के लोग स्कॉर्पियो को लेकर सूर्यगढ़ा पहलवान चौक चले आये व शिकायतकर्ता मिथिलेश कुमार को गाड़ी से उतरकर उसके साथ मारपीट कर उसे चिमनी भट्ठा की ओर ले जाने लगे. शिकायतकर्ता ने कहा है कि जान मारने की नीयत से पिस्टल के वट से उसके साथ मारपीट किया गया. वह किसी तरह पिस्टल व अभियुक्त का मोबाइल लेकर वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा. सूर्यगढ़ा थाना आकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel