21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोट है अनमोल-कभी ना लेंगे इसका मोल

वोट है अनमोल-कभी ना लेंगे इसका मोल

जीविका दीदी लोगों को निष्पक्ष होकर मतदान करने की कर रही अपील लखीसराय. लोकतंत्र के महापर्व में जीविका दीदियों की सक्रियता और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की तत्परता देखते ही बन रही है. सड़क से लेकर गली और घर से लेकर व्यक्तिगत संवाद करते हुए जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं. जिले के सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा सीट के लिए आगामी छह नवंबर को चुनाव होने है. चुनाव के दिन सभी मतदाता मतदान करें इसके लिए जीविका दीदियों ने पिछले एक माह से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई प्रकार की गतिविधियां कर रही हैं. सुबह से लेकर संध्या समय तक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. एकजुटता और सामूहिक भागीदारी को परिलक्षित करते हुए जीविका दीदियां मतदाताओं को मतदान के मायने और उससे होने वाले फायदे से भी अवगत करा रही हैं. इसके लिए घर-घर जागरूकता एवं व्यक्तिगत संवाद जैसे कार्यक्रम प्रतिदिन जारी है. गुरुवार को भी जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहा. जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों द्वारा अहले सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी व जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को छह नवंबर को मत देने की याद दिलायी गयी. जिला के सभी पंचायतों में सामुदायिक संगठनों द्वारा विशेष बैठक आयोजित करते हुए मतदान करने और कराने के लिए सामूहिक तौर पर संकल्प लिया गया. रंगोली और मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही चुनाव के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए संध्या चौपाल व कैंडल मार्च जैसी गतिविधियां भी जारी है. संध्या समय में बड़हिया प्रखंड स्थित जैतपुर के गढ़ टोला में निर्मल जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने शिरकत की और जीविका दीदियों से घर घर से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराने की अपील की. अन्य प्रखंडों में भी संध्या चौपाल और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जीविका दीदियों की सक्रियता और एकजुटता से विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए माहौल बना है. लोग मतदान की उपयोगिता और आवश्यकता से रूबरू हो रहे हैं और लोकतंत्र के महापर्व में छह नवंबर को मतदान के लिए आतुर हैं. वोट देने जाना है चुनाव पर्व मनाना है जैसे बुलंद नारों से मतदाता जागरूक हुए हैं और छह नवंबर को वे मतदान अवश्य करेंगे. इसी उम्मीद के साथ जीविका दीदियां मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित कर रही हैं. इस कार्य में जीविकाकर्मी और कैडर भी सभी को सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel