वर्ष 2019 से चल रहा नये मंदिर के निर्माण का कार्यसूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र में नया टोला स्थित श्री श्री 108 मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर नया टोला चकशिवगंज में इस बार 109 वें वर्ष मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. बता दें कि यहां तैलिक वैश्य बंधु पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष यहां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. श्री श्री 108 मां मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के कोषाध्यक्ष नारायण साह ने बताया कि हिंदी संवत 1973 में तब के जमींदार रहे रघुनंदन सांव के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया. 15 फरवरी 2019 से पुराना मंदिर की जगह लगभग सवा दो करोड़ की लागत से भव्य नये मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि तैलिक वैश्य बंधुओं द्वारा दिये गये आर्थिक सहयोग से ही शारदीय नवरात्र के मौके पर दुर्गा पूजा आयोजित किया जा रहा है.
इस बार पूजा का कुल पांच लाख रुपये का है बजट-
आमतौर पर यहां साधारण तरीके से दुर्गा पूजा आयोजित होता है. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष नारायण साह के मुताबिक पिछले चार साल से मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस बर्ष पूजा का कुल बजट लगभग पांच लाख रुपये का रखा गया है. इस वर्ष नवरात्र के अष्टमी एवं नवमी तिथि को बनारस से आये कलाकारों द्वारा माता का भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है. प्रतिमा निर्माण पर 40 हजार रुपया खर्च किया गया. मूर्तिकार विनोद पंडित के द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया गया है. इस आयोजन में मंदिर कमेटी के संयोजक ओमप्रकाश साह के अलावा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार के अलावे सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष नारायण साव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है.बोले मंदिर के कोषाध्यक्ष
इस बार मंदिर कमेटी द्वारा नवरात्र के अष्टमी एवं नवमी तिथि को माता का भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें बनारस से आये कलाकारों द्वारा जागरण की प्रस्तुति की जा रही है. इसलिए इस बार पूजा का बजट काफी बढ़ गया है. मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है.
नारायण साह, कोषाध्यक्ष श्री श्री 108 मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर, सूर्यगढ़ाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

