महिला यात्री का ट्रेन में छूटा थैला किया वापस थैला में था नकदी व जेवरात पीरीबाजार. स्थानीय अभयपुर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को अपनी मानवता का परिचय दिखाते हुए एक महिला का ट्रेन में छूटा थैला सुरक्षित लौटा दिया. बताया जा रहा है कि कजरा थाना क्षेत्र के अरमा निवासी यशोदा देवी गुरुवार को किऊल से छठ पूजा की खरीदारी कर कजरा आ रही थी. इसी दौरान कजरा में जल्द बाजी में छठ पूजा का सामान लेकर उतर गयी. जबकि उसका एक थैला जिसमें नगद राशि सहित सोने एवं चांदी के जेवरात भी थे. वह ट्रेन में ही छूट गया. जिसे दो अज्ञात महिलाओं के द्वारा ट्रेन के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद टिकट बुकिंग कार्यालय में जमा करा दिया गया. जिसके बाद इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा को दिया गया. जिसके बाद उन्होंने कजरा के स्टेशन प्रबंधक तथा पुलिस बल को जानकारी दी. जिसके बाद किसी तरह कजरा के अरमा निवासी यशोदा देवी को यह बात पता चली. जानकारी मिलने पर वह अभयपुर रेलवे पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक से मिली. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने समान की जांच कर पूछताछ कर समान उन्हें वापस किया. बताया जा रहा है कि थैला में लगभग 40 हजार रुपये के जेवरात सहित तीन हजार दो सौ रुपया नकद भी था. महिला यशोदा देवी ने स्टेशन प्रबंधक तथा बुकिंग क्लर्क के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इंसानियत आज भी जिंदा है. नहीं तो लोग चंद पैसे के लिए अपना ईमान खो देते हैं. सामान मिलने के बाद यशोदा देवी का चेहरा खिल उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

