15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय व सूर्यगढ़ा के लोगों ने वोटिंग में रिकॉर्ड तोड़ा

लखीसराय व सूर्यगढ़ा के लोगों ने वोटिंग में रिकॉर्ड तोड़ा

लखीसराय. जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों, लखीसराय व सूर्यगढ़ा में गुरुवार को संपन्न हुए चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ. इस मतदान उत्साह को लोगों व जिला प्रशासन की जागरूकता पहलों का परिणाम माना जा रहा है. जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका कर्मियों व आइसीडीएस कर्मचारियों के माध्यम से लगातार जनजागरण अभियान चलाया. इस प्रयास का असर मतदान के आंकड़ों में साफ देखा गया. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.46 प्रतिशत मतदाता पहुंचे, जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 66.80 प्रतिशत रही. मतदाता सुबह से ही मतदान के लिए उत्साहित दिखे व अधिकांश मतदान केंद्रों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की भारी भीड़ लगी रही. लखीसराय विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 44.20 प्रतिशत व दोपहर तीन बजे तक 55.47 प्रतिशत मतदान हुआ. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 22.69 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 48.75 प्रतिशत व दोपहर तीन बजे तक 59.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जनता व प्रशासन के समन्वित प्रयास ने मतदान को सफल व सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाई. लोगों की बढ़ती जागरूकता व प्रशासन की सुव्यवस्थित व्यवस्था ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है. इस रिकार्ड मतदान ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लोकतंत्र की मजबूत तस्वीर पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel