15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रुम परिसर का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रुम परिसर का निरीक्षण

लखीसराय. जिले में विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न होने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय स्थित स्ट्रांग रूम परिसर को सभी वैधानिक और निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का पूर्णतः पालन करते हुए सील कर दिया गया है. यह कार्य केंद्रीय प्रेक्षक, अभ्यर्थियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डबल लॉक सिस्टम के अंतर्गत संपन्न हुआ. पूरी सीलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न किया गया, जिसका वीडियोग्राफिक रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती व पारदर्शिता की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं. उनके द्वारा भ्रमण के दौरान सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी प्रणाली, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली तथा अभ्यर्थियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की जाती है. शनिवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण में 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विश्वसनीय है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा में सुनिश्चित की गयी है. परिसर में अर्धसैनिक बल, बिहार पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम लगातार चौकसी कर रही है। स्ट्रांग रूम की 24×7 निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की अनाधिकृत गतिविधि की संभावना शून्य हो जाती है. अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की पारदर्शी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए परिसर के बाहरी घेरे में उनके लिए निर्धारित क्षेत्र बनाया गया है, जहां उन्हें सीसीटीवी फुटेज का लाइव डिस्प्ले देखने की सुविधा दी गयी है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक राजनीतिक दल और प्रत्याशी को स्ट्रांग रूम की गतिविधियों पर प्रत्यक्ष निगरानी का अवसर मिल सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लखीसराय जिला प्रशासन निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. आगामी मतगणना तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था इसी तरह चाक-चौबंद बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel