पीरीबाजार. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर इस वर्ष भी पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय गाड़ी विशनपुर में रसोइसा को साड़ी व नारियल भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापिका शारदा सुमन ने यह कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया. इसमें इस बार 32 रसोइयों को साड़ी भेंट की गयी. प्रधानाध्यापिका शारदा सुमन ने कहा कि छठ महापर्व केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग व समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि रसोइया विद्यालय की रीढ़ होती हैं, जो न केवल बच्चों के पोषण का ध्यान रखती हैं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं. रसोइयों को साड़ी भेंट कर उन्होंने उनके योगदान की सराहना की. कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सम्मान व प्रेरणा देना है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं निशा सिन्हा, आभा कुमारी, सोनम कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित रहीं. सभी रसोइयों ने साड़ी प्राप्त कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. प्रधानाध्यापिका के इस सराहनीय प्रयास के लिए उनका आभार जताया. यह आयोजन न केवल महिलाओं के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सहयोग व एकता का संदेश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

