लखीसराय. लोकतंत्र की जननी बिहार में लोकतंत्र का महापर्व का प्रथम चरण छह नवंबर को संपन्न होगा. इस दिन लोकतंत्र की महत्ता बरकरार रखने के लिए मतदाता अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट करेंगे. लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में सभी मतदान करें इसके लिए मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. गांव-गांव में जीविका दीदियां अभियान को जन-जन का अभियान बना रही हैं. लखीसराय में पिछले एक माह से अधिक समय से जीविका से संबद्ध सैकड़ों सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियों ने वोटरों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान के विभिन्न आयाम को प्रदर्शित करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प किया है. लखीसराय जिला का शायद ही कोई गांव या टोला होगा जहां जीविका दीदियों ने दस्तक नहीं दी है. चहुंओर महापर्व के प्रति मतदाताओं में उत्साह है. यह उत्साह जीविका दीदियों ने लाया है. छह नवंबर को सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. वोट के लिए मतदाता तैयार हैं. मंगलवार को जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा लाल पहाड़ी पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में भी जीविका दीदियों ने अपनी भागीदारी दिखाई व मतदान के लिए शपथ ली. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने सभी को शपथ दिलायी. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने जीविका दीदियों को नेतृत्व प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया. मतदान के लिए खुद मतदान करते हुए सभी मतदाताओं को घर घर से ले जाकर मतदान दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया. मंगलवार को जीविका दीदियों ने पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले 120 क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही नए मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया. संध्या समय में कैंडल मार्च का आयोजन सभी पंचायतों में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

