36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी किनारे गड्ढे में मिला तलाकशुदा महिला का शव, कथित प्रेमी गिरफ्तार

बहादुरगंज थाना क्षेत्र की निसन्दरा पंचायत के टंगटंगी गांव के समीप मरियाधार नदी किनारे गड्ढे से रविवार को 28 वर्षीया तलाकशुदा महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी

बहादुरगंज. बहादुरगंज थाना क्षेत्र की निसन्दरा पंचायत के टंगटंगी गांव के समीप मरियाधार नदी किनारे गड्ढे से रविवार को 28 वर्षीया तलाकशुदा महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले में पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के अंदर आरोपित कथित प्रेमी शाहबाज आलम को सोंथा (कोचाधामन) स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. मिली सूचना के अनुसार मृतका दरखसा परवीन बीते आठ मई की रात्रि से ही अपने घर से गायब थी. सुबह होने के साथ ही जब घर के परिजनों को उसके गायब हो जाने का खबर मिली तो खोजबीन शुरू की. परंतु सारे प्रयास व्यर्थ ही साबित हुए. इतने में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसके भाई नसर आलम पिता रफीक आलम ने दूसरे दिन ही बहादुरगंज पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि रविवार की सुबह मरिया धार में उसकी लाश मिलने की सूचना मिली. इससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां परिजनों की चित्कार से हर किसी का चेहरा नम था. बहादुरगंज पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची एवं सबसे पहले शव को कब्जे में कर लिया. उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गौतम कुमार, साइबर डीएसपी रविशंकर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडे, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे एवं मामले की छानबीन एव कार्रवाई में जुट गये. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर सैम्पल ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel