31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

38 डिग्री पहुंचा तापमान, उमस से लोग परेशान

38 डिग्री पहुंचा तापमान, उमस से लोग परेशान

सूर्यगढ़ा/लखीसराय.

एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. सुबह नौ बजे से ही चिलचिलाती धूप, गर्म हवा व उमस भरी गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल यह है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग धूप व गर्मी से काफी परेशान हैं. लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे है. सुबह होते ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रहे हैं. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उमस के कारण लोग सारा दिन अधिक गर्मी महसूस करते रहे. दोपहर में शहर की कर के सुनी हो गयी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक तापमान यथावत बना रहेगा. इसके बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.16 जून के बाद ही तापमान में गिरावट आयेगी.

गर्मी बढ़ते ही लोग इससे निबटने के उपाय भी ढूंढ रहे है. तल्ख धूप, उमस भरी गर्मी तथा पारा के 38 डिग्री तक पहुंच जाने से लोगों का हलक हर पल सूख रहा है. पल पल सूखते हलक को तर करने के लिए लोग पानी, ठंडा पेय पदार्थ के साथ ही बड़े पैमाने पर खीरा, ककड़ी, तरबूज जैसे मौसमी फलों का उपयोग भी करते हैं. शहर के बाजार में फल विक्रेताओं तथा फल के बड़े व्यवसायियों द्वारा बड़े पैमाने पर तरबूज का आयात किया है.

शीतल पेय की बढ़ी डिमांड :

गर्मी बढ़ने के साथ ही कोल्ड ड्रिंक, फालूदा, जूस और ठंडे पानी की मांग में वृद्धि हुई है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी चीजों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जिससे इन दिनों कोल्ड ड्रिंक और बर्फ की बिक्री में तेजी आई है. भीषण गर्मी के कारण शहर में लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है. सुबह नौ बजते ही तेज धूप के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती है. दोपहर के समय तो सड़कें सुनसान हो रही है. इस समय स्थिति ऐसी है कि शहर के मुख्य बाजार में हर समय रहने वाली भीड़ चौक-चौराहे पर दोपहर के समय सन्नाटा छाया रहा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोगों को परहेज करना चाहिए. घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकलना चाहिए. मध्यम मात्रा में भोजन करना चाहिए. खानपान पर परहेज करना अति आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel