12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव का चुनावी वादा सिर्फ जुमला, नही है कोई ब्लू प्रिंट

तेजस्वी यादव का चुनावी वादा सिर्फ जुमला, नही है कोई ब्लू प्रिंट

बड़हिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को बड़हिया में एनडीए प्रत्याशी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में रोड शो किया. मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. रोड़ शो बड़हिया नगर स्थित लोहिया स्थित लोहिया जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर शुभारंभ किया. रोड़ शो बड़हिया लोहिया चौक से निकल कर पूरे नगर भ्रमण करते हुए प्रतापपुर तक जाकर समाप्त हुआ. इस से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह चुनाव नगर परिषद का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का चुनाव है. उन्होंने जनता से सवाल किया “क्या आप 2005 के पहले की अराजक स्थिति दोबारा देखना चाहते हैं, जब रात में लोग घरों में दुबक जाते थे और सड़कें, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय सामाजिक समरसता टूटी हुई थी, बिहार पिछड़ा हुआ था और जातीय तनाव फैला हुआ था. वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की राह पकड़ी है. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आज बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, सड़कें बन रही हैं और 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा खड़गे जी राहुल गांधी के गुलाम हैं. कांग्रेस में जिसने गुलामी नहीं की, उनकी वही दुर्दशा हुई जो पहले अति पिछड़े नेता सीताराम केसरी की हुई थी. आज भी यही स्थिति जारी है. राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी को बिहार की काबिलियत नहीं दिखाई देती. जो भाई-बहन आज मोटरसाइकिल चला रहे हैं, अगर 15 साल पहले लालू राज की सड़कों पर चलते, तो गिरकर अस्पताल पहुंच जाते.” तेजस्वी यादव के वादों पर सवाल गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का “हर घर नौकरी” वाला वादा सिर्फ जुमला है. उन्होंने पूछा: नौकरी कहां देंगे, पैसा कहां से आयेगा, क्या कोई ब्लूप्रिंट है. उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र 20 साल के विकास का ब्लूप्रिंट है और इसमें भविष्य की योजनाओं का विस्तार है. यह बिहार के युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के लिए रोजगार और सुविधा सुनिश्चित करता है. वहीं दुलारचंद यादव हत्याकांड पर बयान गिरिराज सिंह ने मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह अपराध और राजनीति का गठजोड़ है. उन्होंने चेतावनी दी कि लालू यादव की वापसी का मतलब बिहार में जंगलराज की वापसी होगा. गिरिराज सिंह ने बिहार के विकास की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि आज राज्य में सड़कों, पुलों और विद्युत सुविधाओं का जाल बिछ चुका है. उन्होंने कहा कि हमारे बालक रात 10 बजे, 12 बजे सुरक्षित घर लौट सकते हैं. यह माहौल सिर्फ नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की गुस्सा उम्मीदवार पर हो सकता है, लेकिन बिहार के विकास पर मत उतारिये. यह बिहार का विकास का मंदिर है, इसे न तोड़ें. एनडीए को भारी मतों से जिताइये. “हमें बेटा प्यारा है, लेकिन वह बेटा प्यारा नहीं जो लालू परिवार को मुख्यमंत्री बनाये. 2005 से पहले का अंधेरा बिहार ने देखा है, आज 24 घंटे बिजली, सड़कें और विकास हैं. इसे मत रोको. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel