सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार देर शाम एक किशोर को ग्रामीणों ने साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि बीते कुछ दिनों में गांव से लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक पांच साइकिल चोरी हो चुकी थी, और शनिवार को जब किशोर को चोरी करते पकड़ा गया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची व आरोपी किशोर को अपनी हिरासत में लेकर मानिकपुर थाना को सौंप दिया. किशोर की पहचान कजरा निवासी के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि, मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने जानकारी दी कि अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने आवेदन नहीं दिया है, जिस कारण विधिसम्मत कार्रवाई लंबित है. थाना प्रभारी की अपील: थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने अपील की है कि जिस व्यक्ति की साइकिल चोरी हुई है, वह थाना में आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा सके. ग्रामीणों की मांग: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे मामलों में वृद्धि हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

