16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडार गांव में मिट्टी धंसने से किशोरी की मौत, तीन घायल

भंडार गांव में मिट्टी धंसने से किशोरी की मौत, तीन घायल

छठ पूजा की तैयारी के दौरान हुआ हादसा चानन. चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत भंडार गांव में सोमवार को छठ पूजा की तैयारी के दौरान मिट्टी धंसने की दर्दनाक घटना सामने आयी मिट्टी के नीचे दबने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी, जबकि एक महिला सहित दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग छठ पूजा को लेकर घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने एलकेवी नहर किनारे गए थे. जानकारी के अनुसार, भंडार गांव से एक दर्जन से अधिक महिलाएं व बच्चे मिट्टी लेने नहर किनारे पहुंचे थे. इसी दौरान चार बच्चे व एक महिला एक साथ मिट्टी खुदाई कर रहे थे कि अचानक मिट्टी धंस गयी व उनमें से तीन बच्चे व एक महिला उसके नीचे दब गये. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे व पास में ही कार्य कर रहे एक जेसीबी को बुलाया गया. मिट्टी हटाकर सभी को बाहर निकाला गया. तीन घायलों को स्थानीय चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि 13 वर्षीय लड़की को गंभीर हालत में लखीसराय भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान भंडार गांव महादलित टोला निवासी बिरजू दास की पुत्री राधिका कुमारी (13 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में सीताराम मांझी की पुत्री पूजा कुमारी (17 वर्ष), पेरू मांझी का पुत्र पीयूष कुमार (सात वर्ष), व धर्मेंद्र दास की पत्नी रेणु देवी (20 वर्ष) शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सोमवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुआ. मिट्टी हटाने के दौरान जेसीबी की चपेट में आकर रेणु देवी भी घायल हो गयी, जिन्हें इलाज के लिए जमुई भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही चानन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति का जायजा लिया. साथ ही, मिट्टी खुदाई पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. वहीं, मृतक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel