11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा निवासी भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर की असम के डिब्रूगढ़ में सड़क हादसे में हुई मौत

भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर विनोद कुमार की शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गयी.

सूर्यगढ़ा. भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर विनोद कुमार की शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गयी. 55 वर्षीय विनोद कुमार सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 जकड़पुरा बाबा धाम गांव के रहने वाले थे. उनके पिता स्व दुखी यादव उर्फ दुखी पहलवान क्षेत्र के चर्चित व्यक्ति माने जाते थे. भारतीय वायु सेवा के वारंट अफसर विनोद अभी असम की डिब्रूगढ़ में छबुआ एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत थे. मृतक के बड़े भाई जनता महाविद्यालय सूर्यगढ़ा के पूर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव राज तथा मृतक के अनुज प्राथमिक विद्यालय बड़तल्ला सूर्यगढ़ा के प्रभारी प्राचार्य की धीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे विनोद कुमार बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ने इनके बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वे अपने पीछे पत्नी के अलावे दो संतान मयंक राज और कोमल कुमारी को छोड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन पर मृतक के बड़े भाई राजेंद्र राज, अकबाली यादव, अनुज धीरेंद्र कुमार, भतीजे कुणाल, गौरव, राहुल, चंदन सौरभ, युवराज, अनुराग, रुपा, नेहा, प्रगति, रूपाली, निकुंज, आयुष, आयुषी घटना की सूचना मिलते ही स्तब्ध हैं. इनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. इधर, घटना की सूचना पर लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, शिक्षाविद प्रो. अंजनी आनंद, डॉ विजय विनीत, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, विमल वर्मा, दवा कारोबारी विजय यादव, शंभू वर्मा, प्रधानाध्यापक जटाशंकर शर्मा सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel