जिले के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के साथ डीएम ने की बैठक लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले में संचालित प्रिंटिंग प्रेस मालिकों व प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई. विधानसभा निर्वाचन 2025 के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि विधानसभा का कोई उम्मीदवार यदि प्रेस से पोस्टर, बैनर, स्टीकर, पंपलेट इत्यादि सामग्री की छपाई करवाते हैं तो उस पर संबंधित प्रेस का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए. कितनी संख्या में उक्त सामग्री छपवाई गयी है, वह भी अंकित हो. छापी गयी सामग्री की एक प्रति जिला चुनाव कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय. सभी प्रेस संचालक चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में कमला प्रेस के विकास पांडेय, शुभम प्रेस के सुबोध कुमार, वीणा प्रेस के सुरेश वर्मा, पटना प्रेस के श्रीमती इंदु देवी, अजंता प्रेस के गोपाल राम, आदर्श प्रेस के निशा भारती, स्नेही प्रेस के ओमप्रकाश स्नेही तथा पोपुलर प्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

