बड़हिया. शिक्षा को पुस्तकों से बाहर निकालकर अनुभव आधारित बनाने की दिशा में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया में चल रहे 15 दिवसीय बैगलेस डे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कक्षा छठी के विद्यार्थियों को स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल आदि काली मां मंदिर का अवलोकन किया और उसके ऐतिहासिक महत्व को समझा. विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार सिन्हा और ओएस अवधेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया. उन्होंने बताया कि बैगलेस डे का उद्देश्य बच्चों को तनावमुक्त वातावरण में कौशल आधारित व रचनात्मक शिक्षा प्रदान करना है. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मिट्टी के बर्तन बनाना, स्थानीय कला और शिल्प सीखना, तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से परिचित कराया जा रहा है. साथ ही कविता पाठ, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, पौधारोपण, सफाई अभियान, और खेल-कूद जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं. इस अवसर पर शिक्षक मनीषा प्रसाद, मुकेश कुमार, मोना सिंह, संगीत शिक्षक अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

