12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव दुर्गा महावीर मंदिर सूर्यगढ़ा में 28वें वर्ष हुई मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

स्थानीय शिव दुर्गा महावीर मंदिर सूर्यगढ़ा में 28वें वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय शिव दुर्गा महावीर मंदिर सूर्यगढ़ा में 28वें वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. यहां वर्ष 1997 में मंदिर का निर्माण किया गया. तब से लगातार यहां शरदीय नवरात्रा के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर परंपरागत तरीके से मां की आराधना की जाती है. कलश स्थापना के दिन ही मंदिर परिसर में बजरंगी पताका वाला ध्वजा भी स्थापित किया जाता है.

इस बार नौ लाख का बजट

इस बार दुर्गा पूजा का कुल बजट लगभग नौ लाख रुपये तक आने की संभावना है. पिछले साल लगभग 6.5 लाख रुपये का बजट था. दुर्गा मंदिर कमेटी के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिह ने बताया कि इस बार खर्च का कुल बजट में पिछले साल की तुलना में 35 वृद्धि की संभावना है. प्रतिमा निर्माण एवं उसके सजावट में डेढ़ लाख रुपये खर्च आया है. स्थानीय मूर्तिकार बितो पंडित को प्रतिमा निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी. पिछले साल प्रतिमा निर्माण का बजट सवा लाख रुपये था. अत्याधुनिक विद्युत सजावट आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. मंदिर एवं आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा एवं फूलों की सजावट की गयी है. जिसका बजट लगभग चार लाख का है. पिछले वर्ष या बजट ढाई लाख का था. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मंदिरों में फूलों की सजावट की गयी है. पूजा मद में डेढ़ लाख रुपये एवं अतिरिक्त खर्च ढाई लाख रुपये तक रहने का अनुमान है.

शेर पर सवार मां की भव्य प्रतिमा होगा आकर्षण का केंद्र

मंदिर कमेटी के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि इस बार शेर पर सवार मां की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगा. प्रतिमा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. फाइनल टच दिया जा रहा है. प्रतिमा में इस बार वस्त्र एवं आभूषण भी मिट्टी द्वारा बनाया गया है.

कलश स्थापना के पहले निकाली गयी कलश शोभायात्रा

मंदिर कमेटी द्वारा इस वर्ष लगातार दूसरी बार कलश स्थापना के पूर्व मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जो मंदिर परिसर से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार शहीद द्वार होते श्री श्री 108 मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर पहुंचा तथा नया टोला होकर पटेल चौक होते बड़ी दुर्गा मंदिर से होकर पुरानी बाजार के रास्ते सूर्यगढ़ा बाजार घाट में कलश में जल भरने के उपरांत शोभायात्रा मंदिर परिसर वापस लौट गया. मंदिर कमेटी के सचिव के मुताबिक मंदिर परिसर से निकाल गयी भव्य कलश शोभा यात्रा के अलावा मां की बेलभरनी के लिए निकल गयी शोभायात्रा यहां का विशेष आकर्षण का केंद्र होता है.

यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था से जुड़ा है. पूजा में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु खासकर महिलायें शामिल हो रही हैं. नवरात्रि में सुबह सात बजे से पूजा प्रारंभ हो जाती है और दोपहर दो बजे तक लगातार होती है. पुनः शाम छह बजे से साढे़ आठ बजे तक पूजन कार्य एवं मां की आरती आदि होती है. पूजन कार्य में सारा दिन श्रद्धालू महिलाओं की भीड़ बनी रहती है.

-मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू कुमार सिंह, सचिव, शिव दुर्गा महावीर मंदिर सूर्यगढ़ा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel