लखीसराय. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर स्थानीय बालिका विद्यापीठ विद्यालय में शनिवार को भाषण, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एवं इंडियन ऑयल लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का केंद्रीय विषय सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी था. प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी, स्वानुशासन, नैतिक मूल्यों तथा भ्रष्टाचार-निरोध के प्रति जागरूकता विकसित करना था. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर सहायक प्रबंधक हौसला कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर विशाल कुमार, डिप्लोमा ट्रेनी खुशी कुमारी एवं तकनीशियन रामबाबू कुमार उपस्थित रहे. वहीं इंडियन ऑयल लिमिटेड के प्रतिनिधि सह लखीसराय के सीजीडी प्रतीक सिंह एवं सहायक प्रबंधक तुषार पांडे की उपस्थिति में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई. जिसमें बाल भवन एवं विद्या भवन के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह एवं कौशल के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया. विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति, सृजनशीलता और जागरूक सोच से सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम के भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की श्रेया मिश्रा ने प्रथम स्थान, कक्षा नौवीं ए की तान्या करी द्वितीय स्थान, कक्षा चतुर्थ की आराध्या तृतीय स्थान, कक्षा दशम बी की शीतल कुमारी चतुर्थ स्थान एवं कक्षा दसवीं ए की वैष्णवी कुमारी पंचम स्थान को प्राप्त की. वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा नौंवी बी में रजनी प्रिया प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय तथा वैष्णवी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं अंग्रेजी निबंध लेखन में कक्षा दशम बी की वैष्णवी कुमारी प्रथम, कक्षा दशम एक की रूपांशी द्वितीय तथा नवम एक की रिया सिंह तृतीय स्थान पर रहीं. इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अरना साह ने प्रथम स्थान, निंद्रा विजय भागवत ने द्वितीय स्थान तथा साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह ने कहा कि “सतर्कता केवल एक सप्ताह का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का अनिवार्य मूल्य है. ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना विद्यार्थियों को न केवल उत्कृष्ट नागरिक बनाती है, बल्कि उन्हें चरित्रवान व्यक्तित्व भी प्रदान करती है. बालिका विद्यापीठ सदैव इस दिशा में नवाचारी प्रयास करता रहा है. कार्यक्रम का सफल संचालन एवं सतर्क पर्यवेक्षण हिंदी विभागाध्यक्ष ज्योति झा, शिक्षिका भारती कुमारी, शिक्षक सुबोध कुमार, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रसून घोष, शिक्षक रामनंदन सिंह एवं रामकुमार द्वारा किया गया तथा बाल भवन की अंग्रेजी शिक्षिका सुनीता कुमारी एवं निशा कुमारी, साथ ही हिंदी शिक्षिकाएं नीतू कुमारी एवं मुन्नी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल संचालन में कला विभाग के शिक्षक राधा किशोर मंडल का विशेष योगदान रहा. वहीं कार्यक्रम का समापन पर वरिष्ठ शिक्षक गणेश कुमार ने धन्यवाद-ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन विद्यार्थियों के नैतिक उत्थान, जागरूकता और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ. हम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एवं इंडियन ऑयल लिमिटेड के अधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से छात्राओं को प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

