22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक घंटा निकाल कर अपनी रुचि खेल को दें, तभी तन मन रहेगा स्वस्थ : डीएम

एक घंटा निकाल कर अपनी रुचि खेल को दें, तभी तन मन रहेगा स्वस्थ : डीएम

गांधी मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन लखीसराय. समाहरणालय के समीप गांधी मैदान में बुधवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं अन्य आगंतुकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में जिला स्तर पर खेल आयोजन होने के लिए खुशी जाहिर करते हुए बच्चों से अपील किया कि सभी बच्चे प्रतिदिन की गतिविधियों में कम से कम एक घंटा निकाल कर अपनी रुचि खेल को दें ताकि मन और शरीर स्वस्थ रह सके. स्वस्थ तन मन वाले बच्चे ही पढ़ाई में अच्छी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. खेल को बिल्कुल संदर्भ से हटा देने के विचार सही नहीं है. खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है जो जीवन को समृद्ध बनाने में हमें सहयोग देता है. उन्होंने अनेकों उदाहरण देते हुए बच्चों को समझाया कि हार जीत अपनी जगह है. कई बार अच्छे खिलाड़ी भी हार जाते हैं. क्योंकि हार जीत के पीछे कई कारक होते हैं. अतः हमें खेल भावना को महत्व देना चाहिए और दूसरे खिलाड़ियों के प्रति सम्मान भाव बनाये रखना चाहिए. जिलाधिकारी श्री मिश्र ने उन्होंने स्कूली व्यवस्था में खेल को अनदेखा करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रायः विद्यालयों में विषयों को अधिक महत्व दिया जाता है. विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, समाज आदि में अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. पाठ्यक्रम पूरा करने के नाम पर खेल की घंटियां अतिक्रमित हो जाती है. कहीं स्थान का अभाव होता है. कहीं संसाधन का अभाव होता है. कहीं प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी होती है. कहीं अभिभावकों की रुचि नहीं होती है. फलतः बच्चे खेलों से दूर रह जाते हैं. हालांकि अब स्थितियां बदल रही है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन करते हुए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने को कहा. उन्होंने जिले के सभी सात प्रखंडों सूर्यगढ़ा, लखीसराय, पिपरिया, चानन, बड़हिया, रामगढ़ और हलसी से आये प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी खेल भावना से खेलें. जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बेहतर उपलब्धि हासिल कर राज्य स्तर पर जाएं और वहां से वह देश स्तर तक पहुंचे ताकि परिवार, विद्यालय, समाज, जिले, राज्य का नाम रौशन कर सकें. वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रवि कुमार ने खेल भावना को बनाये रखने की अपील करते हुए के लिए शपथ दिलवाया. इस खेल प्रतियोगिता में सहयोग हेतु जिले भर के खेल शिक्षक उपस्थित हुए. प्रतियोगिता में अंडर 14 के विभिन्न एथलीट कार्यक्रमों में बच्चों ने भाग लिया. बुधवार के आयोजन में विधा अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम निम्नवत है. बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान आदित्य राज, तृतीय स्थान आयुष कुमार, वहीं बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रिद्धि कौशिक, द्वितीय ऋषिका, तृतीय अंजलि कुमारी, 200 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय अंकुश राज, तृतीय स्थान केशव नटराज, 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान तान्या पाराशर, द्वितीय स्थान पम्मी कुमारी, तृतीय स्थान नंदनी कुमारी, वहीं 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर कुमार, द्वितीय स्थान सत्यम कुमार, तृतीय स्थान प्रियांशु राम, 400 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राजनंदनी, द्वितीय स्थान राजनंदनी भारती, तृतीय स्थान आर्या कुमारी प्राप्त किये. वॉलीबॉल बालिका वर्ग में बालिका विद्यापीठ लखीसराय विजेता और उपविजेता परियोजना विद्यालय सूर्यगढ़ा तथा बालक वर्ग में क्रिएटिव माइंड इंटरनेशनल स्कूल सूर्यगढ़ा ने प्राप्त किया. शतरंज प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आराध्या कुमारी, द्वितीय स्थान पावनी परी, तृतीय स्थान अनुप्रिया, चतुर्थ स्थान इशिता कुमारी ने प्राप्त किया. शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान हरमनदीप पुरन, द्वितीय स्थान आशुतोष मंगलम, तृतीय स्थान प्रतीक कश्यप और चतुर्थ स्थान सुमित कुमार ने प्राप्त किया. खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट मेरी सूर्यगढ़ा और द्वितीय स्थान बालिका विद्यापीठ लखीसराय ने प्राप्त किया. गुरुवार को अंडर 17 के बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता संचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel