11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालच, झांसे व झूठे वादों में आने से होता है तस्करी

एसएसबी 12वीं वाहिनी की “सी” समवाय पलसा के तत्वावधान में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सिमलडांगी में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दिघलबैंक एसएसबी 12वीं वाहिनी की “सी” समवाय पलसा के तत्वावधान में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सिमलडांगी में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट आयुष दाधीच ने की, जबकि सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी से आई टीम ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता निभाई.इस अवसर पर विद्यार्थियों को मानव तस्करी के विभिन्न प्रकार, उसके दुष्प्रभाव, इससे बचने के उपाय तथा सहायता के लिए उपलब्ध राष्ट्रीय व स्थानीय हेल्पलाइन नंबरों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. टीम के अधिकारियों ने सरल भाषा में उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को समझाया कि किस प्रकार लालच, झांसे और झूठे वादों में आने तस्करी की घटनाएं की जाती हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर टीम के सदस्यों द्वारा दिया गया. अधिकारियों ने बच्चों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस/एसएसबी को दें.अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों को जागरूक कर मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाना बताया गया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने एसएसबी का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel