21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के एक केंद्र पर ली गयी सिमुलतला आवासीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुर में आवासीय विद्यालय सिमुलतला जमुई के प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गया. प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को चेकिंग कर अंदर जाने को अनुमति दी गयी.

194 में 16 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर रहे अनुपस्थित, 178 ने दी शामिल लखीसराय. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुर में आवासीय विद्यालय सिमुलतला जमुई के प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गया. प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को चेकिंग कर अंदर जाने को अनुमति दी गयी. परीक्षार्थियों को अपराह्न 12 बजे से पूर्व ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया एवं 12 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने के लिए अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए वीक्षक द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी. परीक्षा के दौरान एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीइओ युदवंश राम समेत अन्य अधिकारी को परीक्षा का जायजा लेते हुए देखा गया. सिमुलतला आवासीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 194 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा केंद्र पर कुल 16 परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके. परीक्षा केंद्र पर कुल 178 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा वर्ग छह के लिए लिया गया है. यह नामांकन सत्र 2026 एवं 27 के लिए लिया गया है. परीक्षा तीन बजे अपराह्न तक लिया गया. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को आदेशानुसार सभी नियमों के साथ ही अंदर प्रवेश कराया गया. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा नजर से नजर रखा जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel