पंचायत कर्मी पंचायत कार्यालय में ही बायोमेट्रिक बनायेंगे उपस्थिति: एसडीओ रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय कार्यालय का एसडीओ चंदन कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मण कुमार द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी पंजियों का अवलोकन किया गया एवं प्रतिनियुक्ति लिपि का क्रम पुस्तिका का अद्यतन नहीं पाये जाने पर उसे अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. वहीं सामान्य रोकड़ पंजी का मिलान मुख्य रोकड़ पंजी से की गयी, दोनों का मिलान सही पाया गया. जबकि विभागीय पदाधिकारी की समीक्षा में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ सभी पदाधिकारी को ससमय में कार्यालय में उपस्थित होने के साथ-साथ प्रखंड एवं पंचायत कर्मी को बायोमेट्रिक हस्ताक्षर प्रतिदिन बनाने का निर्देश जारी किया गया. सभी पंचायत कर्मी अपने पंचायत कार्यालय में ही बायोमेट्रिक से अपना उपस्थिति दर्ज करायेंगे अन्यथा उन्हें अनुपस्थित समझ जायेगा. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विभाग यह निर्देश के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक के सभी पंजीयन अवलोकन की तिथि पूर्व में निर्धारित की गयी थी, जिसके तहत सभी प्रकार के दस्तावेजों की जांच की गयी, जहां त्रुटि पायी गयी, उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है