लखीसराय विधानसभा से चार व सूर्यगढ़ा से दो नामांकन रद्द
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से 13 व सूर्यगढ़ा से आठ प्रत्याशी लड़ सकते हैं चुनाव
लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शनिवार को स्कूटनी कार्य संपन्न कराया गया. लखीसराय से चार निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. अब लखीसराय से 13 प्रत्याशी ही चुनाव के मैदान में खड़े हो सकते है. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया है. सूर्यगढ़ा से अब कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह सकते है. पिछले 10 से 17 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू हुई 18 अक्तूबर को स्कूटनी कार्य संपन्न कराया गया. वहीं 20 अक्तूबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि रखी गयी है. शनिवार को स्कूटनी कार्य ऑब्जर्बर रणदीप डी की उपस्थिति में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रभारी डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा नामांकन की शर्तों के अनुसार कागजात एवं अन्य कारण से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया है. लखीसराय विधानसभा सभा से 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत एवं चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत का सूची इस प्रकार है.स्कूटनी के बाद लखीसराय विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में
1. विजय कुमार सिन्हा2. विकास कुमार जगनानी3. अभिषेक कुमार4. अमरेश कुमार5. सुबोध कुमार सुमन6. अमरेश कुमार7. कुशो महतो8. परवाल कुमार9. उमाशंकर यादव10. सूरज कुमार11. रामजी मंडल12. विजय कुमार13. अमरेश प्रसाद सिंहअस्वीकृत होने वाले प्रत्याशियों में
1. राजीव रंजन राय2. कैली देवी उर्फ कलेश्वरी देवी3. संतोष कुमार शर्मा4. सुजीत कुमार———————– सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत एवं अस्वीकृत इस प्रकार हैसूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के बाद चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी
1. रामानंद मंडल2. अमित सागर3. प्रणय कुमार4. रविशंकर सिंह5. श्रवण कुमार आनंद6. विपिन कुमार7. प्रेम सागर चौधरी8. रवींद्र कुमार दासजिनका नामांकन अस्वीकृत है
1. विनोद सिंह 2. रविशंकर—————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

