सूर्यगढा. प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत स्थित प्लस टू श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो में बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण प्रथम सोपान के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सहयोगी के रूप कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद द्वारा बच्चों में भिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कब सेक्शन (डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर) अरविंद भारती और विशिष्ट अतिथि डॉ मंजय कश्यप संस्कृति संगीत शास्त्र के कलाकार के हाथों दीप प्रज्वलित कर पुरस्कार वितरण समारोह किया गया. मौके पर सुशांत कुमार द्वारा अपने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलवाला नाग ने आये हुए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि श्री भारती ने प्राथमिक उपचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के हर एक बच्चा डॉक्टर बन सकता है. आपातकाल परिस्थिति में आकस्मिक की घटना घट जाने वाली या फिर रोग से पीड़ित को डॉक्टर को आने से पूर्व पहले सहायता दी जानी चाहिए. ताकि अपने समाज, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय के लिए सबसे प्रथम डॉ बनकर उपयोगी सिद्ध हो सके. वहीं पर विशिष्ठ अतिथि मंजय कश्यप ने अपने गायन से समापन समारोह में चार चांद लगाने के कार्य किया. शिविर के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना, झंडोत्तोलन कर किया गया और मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों दीप प्रज्वलित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. अनुशासन और नृत्य में मोहित कुमार, पेंटिंग में प्रथम स्थान सोनी कुमारी, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, तृतीय स्थान रौशन कुमार, राखी मेकिंग में प्रथम स्थान रानी कुमारी, पाक प्रतियोगिता में रागिनी कुमारी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार, फेयर कोपी में प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी, राजनंदनी कुमारी अनुशासन व लिखावट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी छात्र को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, राजनंदनी कुमारी, मुस्कान कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन अनुराग आनंद स्काउट के द्वारा किया गया. विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है