15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के दौरान शहरी से ज्यादा ग्रामीण मतदाताओं का रहा दबदबा

168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को संपन्न मतदान प्रक्रिया में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में ज्यादा जोश देखने को मिला

लखीसराय.

168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को संपन्न मतदान प्रक्रिया में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में ज्यादा जोश देखने को मिला. यही वजह रही कि शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत अधिक देखने को मिला. लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी फाइनल वीटीआर रिपोर्ट के अनुसार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 62.43 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने तो 64.64 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 11.11 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्राप्त जारी वीटीआर के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 390783 मतदाताओं में से 247986 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें दो लाख आठ हजार 384 पुरुष मतदाताओं में से एक लाख 30 हजार 92 मतदाताओं ने तथा एक लाख 82 हजार 390 महिला मतदाताओं में एक लाख 78 हजार 893 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं सदर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 254 प्राथमिक विद्यालय चोटहा में सर्वाधिक 86.85 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि शहर के सदर प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 169 में सबसे कम 39.67 प्रतिशत मतदान हुआ. साथ ही बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित उपभोक्ता फोरम कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 231 जिस पर भाजपा प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा अपना मत डाला गया था. वहां भी मतदान का प्रतिशत कम ही रहा, मात्र 40.53 प्रतिशत मतदाताओं ने ही इस मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel