21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विभिन्न थाना में रन फॉर यूनिटी एवं शपथ कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिला के विभिन्न थाना में शुक्रवार को देश के पहले गृह मंत्र लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार रन फॉर यूनिटी एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विभिन्न थाना की पुलिस के द्वारा किया आयोजित किया गया कार्यक्रम सूर्यगढ़ा/लखीसराय. जिला के विभिन्न थाना में शुक्रवार को देश के पहले गृह मंत्र लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार रन फॉर यूनिटी एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पुलिस कर्मियों के अलावे अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हुए. लखीसराय टाउन थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की उपस्थिति रही. थाना परिसर से विद्यापीठ चौक तक पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता अखंडता और समरसता का संदेश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस एकता दौड़ आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता अखंडता और समरसता के भाव को सशक्त बनाना है. मौके पर विभिन्न थाना में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा बनाये रखने की शपथ ली. इसी तरह जिले के अन्य थाना में भी कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाया और शपथ ली. ————————————————– थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष कार्यक्रम, पुलिसकर्मियों ने लिया संकल्प फोटो संख्या-19- देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लेते पुलिसकर्मी प्रतिनिधि, बड़हिया. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़हिया थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को एकता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि वे अपने कर्तव्यों के माध्यम से राष्ट्र की सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और समाज में यह संदेश फैलाने का प्रयास करेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह संकल्प लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और उनके द्वारा स्वतंत्र भारत के एकत्रीकरण में निभायी गयी महत्वपूर्ण भूमिका से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों के कारण ही आज भारत एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़ा है. कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने देश की अखंडता, सद्भावना और भाईचारे को बनाए रखने के संकल्प को दोहराया. मौके पर बड़हिया थाना के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे। —————————————————————– आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पदयात्रा कर देश की एकता एवं अखंडता का दिया संदेश फोटो संख्या-20-सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष एकता व अखंडता की शपथ लेती आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 में जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सूर्यगढ़ा के नेतृत्व में सेविकाओं,महिला पर्यवेक्षिका द्वारा पदयात्रा कर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का संदेश दिया गया. सीडीपीओ रेणु कुमारी के नेतृत्व में यह पदयात्रा सूर्यगढ़ा आईसीडीएस कार्यालय से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार पटेल चौक सूर्यगढ़ा पहुंचा. पदयात्रा में शामिल महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए नारेबाजी कर रही थी. पटेल चौक सूर्यगढ़ा पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा देश की एकता एवं अखंडता की शपथ ली गयी. मौके पर पटेल चौक सूर्यगढ़ा मतदाता स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मौके पर पर्यवेक्षक का सोनी कुमारी, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी, सेविका नूतन कुमारी, शोभा कुमारी, गुड़िया कुमारी, संजू कुमारी, रिंकी कुमारी आदि मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel