लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में 167 सूर्यगढ़ा तथा 168 लखीसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा ईसीनेट पोर्टल के माध्यम से किये जा रहे ऑनलाइन मॉक वोटिंग प्रोसेस रिपोर्टिंग की समीक्षा की गयी. इस प्रक्रिया के अंतर्गत पीठासीन पदाधिकारी ईसीनेट के माध्यम से विवरण दर्ज करते हैं, जिसमें डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र हेतु प्रस्थान, मतदान केंद्र पर पहुंचने का समय, मॉक पोल का प्रारंभ एवं समापन, वास्तविक मतदान की शुरुआत, प्रत्येक दो घंटे पर हुए मतदान की संख्या, मतदान समाप्ति की घोषणा आदि शामिल है. मतदान पूर्ण होने के उपरांत, पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम में डाले गये मतों की संख्या, फॉर्म 17 ए में दर्ज मतों की संख्या, स्त्री, पुरुष एवं तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, निविदत्त एवं परीक्षण मतों की संख्या आदि का विवरण भी ईसीनेट पर अपलोड किया जाता है. इसके अतिरिक्त मतदान करने वाले विदेशी मतदाताओं (स्त्री, पुरुष एवं तृतीय लिंग) की संख्या भी अंकित की जाती है. आज की मॉक प्रक्रिया में दोनों विधानसभाओं के लिए चिन्हित सभी पीठासीन पदाधिकारियों को जोड़ा गया था. इस अभ्यास में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 483 में से 456 पीठासीन पदाधिकारी, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के कुल 518 में से 484 पीठासीन पदाधिकारी सम्मिलित हुए. इस प्रकार जिले के कुल 1001 पीठासीन पदाधिकारियों में से 940 पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए, जबकि 61 पदाधिकारी प्रक्रिया में सक्रिय नहीं पाये गये. प्रशिक्षण कोषांग की इस समीक्षा बैठक में जिला आईटी मैनेजर अभिषेक गोस्वामी, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीआईएओ आकांक्षा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

