बड़हिया. मध्य विद्यालय शर्मा टाल में गुरुवार को सहायक शिक्षक अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षिका नीलम कुमारी ने व संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने किया. प्रधानाध्यापक रामविलास कुमार ने कार्यक्रम की अगुवाई की. सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार को पुष्पमाला पहनाकर व अंगवस्त्र, छाता, कलम, डायरी आदि भेंट कर सम्मानित किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावनात्मक बना दिया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है, जब शब्दों से अधिक भावनाएं मुखर होती हैं. शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. अपनी प्रेरणा से समाज को सशक्त बनाते हैं. ज्ञात हो कि अशोक कुमार ने 11 दिसंबर 2006 को विद्यालय में योगदान दिया था. 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए. अपने पूरे कार्यकाल में वे एक मिलनसार, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में जाने गये. इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश, अजित कुमार, प्रमोद पांडेय, मनोज कुमार, योगेंद्र प्रसाद, अजय कुमार समेत कई शिक्षकों ने उनके योगदान को याद करते हुए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में कार्यानंद कुमार, सुधांशु कुमार, मो दानिश, किरण कुमारी, ऐश्वर्या पटेल, जगजीवन दास, रामदुलार कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, खुशबू कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

