-रामबालक प्रसाद के निधन से शिक्षक समाज में शोक की लहर बड़हिया. टाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोठवा के वरिष्ठ शिक्षक 50 वर्षीय रामबालक प्रसाद का शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे रामबालक प्रसाद का इलाज उनके स्वजनों द्वारा पटना के निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. वे अस्थमा से पीड़ित थे. उनका शव पैतृक गांव बटोरा, शेखपुरा लाया गया और वहां से अंतिम संस्कार के लिए मरांची गंगा घाट ले जाया गया. रामबालक प्रसाद को उनके मिलनसार स्वभाव और नेकदिल व्यक्तित्व के लिए याद किया जाता है. उनके निधन पर शिक्षक समाज और स्थानीय लोग गहरे शोक में हैं. इस अवसर पर अनंत कुमार, रौशन ठाकुर, किरण कुमार रामविलास कुमार, मृत्युंजय कुमार, मनोज कुमार, नवीन कुमार, ललन प्रसाद, ओंकार प्रसाद, संजय कुमार, योगेंद्र प्रसाद सहित अनेक लोगों ने दुख व्यक्त किया. ———————————————- पुलिस ने सात फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने बड़हिया थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए सात फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में गढ़ टोला निवासी गोपाल कुमार, जगन्नाथ राम, पारस राम, त्रिपुरारी राम, रौशन कुमार और सेवक राम को पकड़ लिया गया. इसके अलावा एससी-एसटी मामले में फरार चल रहे खुटहा निवासी सचिन कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजकर लखीसराय जेल में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी और आने वाले समय में ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

