-अवैध बालू उत्खनन को लेकर संतुष्ट कार्य, अवैध बालू उत्खनन को रोकना प्राथमिकता-एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष को दिया टास्कलखीसराय.
न्यू पुलिस लाइन परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग किया गया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू ढुलाई एवं उत्खनन पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर पुलिस अच्छा कार्य कर रही है. इसी तरह बालू के खिलाफ कार्य करते रहें. उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने थाना में पेंडिंग पर केस को निष्पादन करने की दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कम समय में अधिक से अधिक मामले का निष्पादन कर लें. एसपी ने कहा कि अवैध कमाई कर संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रस्ताव भेजें. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के लिए प्रपोजल भेजा जाये. एसपी ने कहा कि सभी थाना के थानाध्यक्ष से गुंडा पंजी अद्यतन करने की बात कही. उन्होंने समाज में विद्वेष फैलाने वाले 15-20 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने की बात कही. बैठक में एसडीपीओ शिवम कुमार, यातायात डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सहित सभी पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष व थानाध्यक्ष मौजूद थेएसडीपीओ को दिया गया प्रशस्ति पत्र
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी अजय कुमार ने एसडीपीओ शिवम कुमार को पुलिस महानिदेशक के यहां से मिले प्रशस्ति पत्र को दिया. एसपी ने बताया कि डीजीपी कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भेजा गया. जिसे एसडीपीओ शिवम कुमार को दिया गया है. रोसड़ा कांड संख्या 551/2023 के कांड में दो व्यक्तियों के साथ लूटपाट कर हत्या कर दिये जाने के मामले में गठित टीम के द्वारा तकनीकी आसूचना एवं अनुसंधान कर में पांच अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन किया गया था. ऐसे उल्लेखनीय कार्य के लिए समस्तीपुर जिले के तत्कालीन एसडीपीओ शिवम कुमार को पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 के अवसर पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है